भोजपुरी सिनेमा में शोमैन की छवि बना चुके निर्माता प्रदीप के शर्मा एक बार फिर से कमाल करने जा रहे हैं। उनकी नई फ़िल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ और दो खूबसूरत अदाकाराएं आम्रपाली दुबे व काजल राघवानी एक साथ नज़र आने वाले हैं।
आपको बता दें कि प्रदीप अब तक खेसारीलाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू को लेकर फिल्मे कर चुके हैं और नई फिल्म ‘सदा सुहागन’ में निरहुआ को लेकर आ रहे हैं। वहीं, हाल के दिनों में पवन सिंह के साथ वायरल तस्वीर इस बात की ओर इशारे करती है कि वह जल्द ही उनके साथ भी कोई नई फिल्म लेकर आ सकते हैं।
बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘सदा सुहागन’ दर्शकों को कितनी पसंद आएगी।
Related Items
चिंटू और आम्रपाली की 'लवविवाह.Com' 13 को होगी रिलीज
जल्द आ रही है नई भोजपुरी फिल्म 'पति, पत्नी और भूतनी'
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी को भाया छॉलीवुड