जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'



निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह की फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं' की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं।

निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि स्वस्थ हंसी-मजाक से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में रिंकू घोष, देव सिंह, गौरव झा और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिंकू घोष बताती हैं कि एक अच्छी कहानी वाली फिल्म कलाकारों को अपनी ओर खींच ही लाती है और यही वजह है कि वह इस फिल्म में हैं।

वहीं, अभिनेता गौरव झा ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाली है। फिल्म के एक अन्य कलाकार देव सिंह ने कहा कि इस फिल्म में उनका बिल्कुल अलग है। फिल्म के सेट पर संचिता बनर्जी ने भी अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा कि अच्छी फिल्म और जिंदादिल स्टारकास्ट आपको वह प्रेरणा देती है, जिससे आप दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करने लग जाते हैं।

वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत बन रही इस फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी और डीओपी मनोज हैं। फिल्म में केके गोस्वामी, रिंकू भारती, स्वेता वर्मा व राकेश बाबू की भी अहम भूमिकाएं हैं।




Related Items

  1. करुणा की प्रतीक हथिनी सूज़ी का हुआ निधन…!

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. जल्द आ रही है यश कुमार की ‘रिटर्न टिकट’