श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालयों के अन्यतम श्री राधारमण मन्दिर में शीतकालीन सेवा महोत्सव पारम्परिक रूप से मनाया जा रहा है।
आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी जी महाराज एवं वेणु गोपाल के मार्गदर्शन में 33 दिवसीय शीतकालीन सेवा नित्य प्रातः काल साढ़े पांच बजे मंगला आरती से आरम्भ होकर रात्रि नौ बजे शयन आरती तक होती है। इसमें मौसम के अनुसार ठाकुरजी को गर्म वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। साथ में, भीषण ठंड से सुरक्षित रखने के लिए श्री राधारमण लाल को मेवायुक्त भोग अर्पित किए जा रहे हैं। श्री राधा रमण जी के सामने प्रति दिन रजत सिगड़ी धरा जा रहा है जिससे ठाकुर जी आंच तापते हैं।
प्रति दिन प्रातः काल 25 ब्राह्मणों से श्रीमद्भावगत, नारायण कवच, गोपाल सहस्रनाम, चैतन्य चरितामृत आदि का पाठ कराया जा रहा है। श्रीमाध्वगौडेश्वर डॉ अच्युत लाल भट्ट द्वारा प्रतिदिन प्रातः श्री भागवत पाठ किया जा रहा हैl सुबह शाम मन्दिर में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण हो रहा है। श्री राधा रणम जू के अष्टयाम सेवा के अनुसार राग सेवा का आयोजन हो रहा है, जो कि नित्य मदन गोपाल शर्मा द्वारा गायन एवं कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा वादन किया जा रहा है।
भक्तों के साथ-साथ विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तित्व भी श्री राधा रमण जी के दर्शन का लाभ ले रहे हैं l देश के अनेक विख्यात कलाकार राग सेवा से ठाकुर जी को रिझा रहे हैं। इस अवसर पर आस्था गोस्वामी, देवाशीष डे, मनीषा अग्रवाल, देवादित्य चक्रवर्ती, कुंवर किशोर, अमित मलिक, सौम्या डे, शुभंकर डे, संगीता बंदोपाध्याय आदि ने राग सेवा कर अपने इष्ट को मंत्र मुग्ध कियाl
Related Items
पासिंग आउट परेड में 331 नए अग्निवीरों ने ली राष्ट्र सेवा की शपथ
बृज की देवालय परम्परा के संरक्षण को कसी कमर
श्री राम को समर्पित है मनोज तिवारी का नया गाना