दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जुगल मास्टर’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से आजमगढ़ के सिसवा गांव में चल रही है।
फिल्म के निर्माता अमित कुमार गुप्ता और निर्देशक लालबाबू पंडित पहले ही कई सफल फिल्में बना चुके हैं। नई फिल्म एक ऐसे गरीब की कहानी पर आधारित है, जो अपने लक्ष्य के लिए गरीबी की जंग से पूरी जीवंतता से लड़कर आगे बढ़ता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर के ही दम लेता है।
फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में है। उनके साथ रक्षा गुप्ता मुख्य नायिका हैं। फिल्म के सेट पर बातचीत में निरहुआ ने कहा कि यह फिल्म हर उसे गरीब को प्रेरित करने वाली है, जो हर दम इससे निकलने का ख्वाब देखते हैं। इस फिल्म की कहानी से वैसे लोग प्रेरित होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपना भविष्य खुद लिख सकते हैं।
निर्देशक लाल बाबू पंडित ने फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म की कहानी ही इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। साथ ही, फिल्म के संवाद और गाने भी दर्शकों को अपनी ओर जरूर खींचेंगे।
कैप्टन वीडियो के बैनर के अंतर्गत बन रही इस फिल्म अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, राम सुजान सिंह, विद्या सिंह, धामा वर्मा, पल्लवी कोली, सोनू पांडे, बेबी स्वस्तिका, रिया राजपूत, आकाश श्रीवास्तव, त्रिवेणी कुशवाहा, राजेंद्र मिश्रा, मास्टर रिशव भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं। कथा व संवाद अरविंद तिवारी का है। डीओपी साहिल जे अंसारी, नूत्य कानू मुखर्जी और कार्यकारी निर्माता अमरजीत दास हैं। कला विनोद बिहारी और ड्रेस डिज़ायन कविता सुनीता क्रिएशन का है।
Related Items
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ
जल्द आ रही है खेसारी और यामिनी की फिल्म ‘प्यार के बंधन’