मथुरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महानगर इकाई के तत्वावधान में आयोजित तरुणी सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत प्रवक्ता हेमलता शास्त्री ने कहा कि नारी को अपने अस्तित्व को पुनः जाग्रत करना होगा। उनके अनुसार आज नारी केवल गृहणी नहीं है, बल्कि उनका देश और सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में दायित्व का दायरा पहले से बहुत बढ़ गया है।
डॉ. सीमा मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नारियों को अपनी शक्ति पहचानने की बात कही। उन्होंने युवतियों के सामने स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने की बात रखते हुए कहा कि कि महिलाओं को अपनी सभ्यता, संस्कृति व देश की रक्षा करने में अहम भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति ब्रज प्रान्त की बौद्धिक प्रमुख मालती मिश्रा ने बताया कि आज के समाज मे तरुणियों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां हैं। इसके बावजूद, नारी शक्ति ने इन सबका मुंहतोड़ जवाब दिया है। मुख्य अतिथि ट्विंकल जैन ने कहा कि कुछ बनने के लिए लक्ष्य तय करना अति आवश्यक है। युवतियां खुद को आत्मनिर्भर बनाने की इच्छाशक्ति रखें।
इससे पहले, श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तदोपरांत, छात्राओं द्वारा दीप ज्योति वंदना की प्रस्तुत दी गई। स्कूली बच्चों ने कई कलात्मक और साहसिक करतब दिखाए। साथ ही, छात्राओं ने जूडो कराटे की विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। एकल गीत प्रिया तथा गण गीत आरती व चित्रा ने प्रस्तुत किया। महानगर महिला समन्वयक कीर्ति शर्मा ने कविता के द्वारा नारी चेतना जागृत की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विभाग महिला समन्वयक रीना जादौन, विभाग कार्यवाह ललित, विभाग प्रचार प्रमुख कमल कौशिक, विभाग सह सम्पर्क प्रमुख प्रदीप, महानगर संघ चालक लक्ष्मी नारायण, महानगर प्रचारक अर्येन्द्र, महानगर कार्यवाह विजय, श्रीओम, धर्मेंद्र, सिकंदर, आशीष, सुरभि, पूजा व शिवानी मौजूद रहे। मंच परिचय प्रीति बंसल व संचालन सविता ने किया।
Related Items
अब नारी सशक्तिकरण का परचम बुलंद करेंगी अक्षरा