हर कलाकार पर्दे पर अपनी पसंद की भूमिका निभाने का ख्वाब देखता है, और जब वह पूरा होता है तब उसके लिए उससे बड़ी ख़ुशी कोई हो नहीं सकती है। ऐसा ही कुछ अब भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ होने जा रहा है।
आम्रपाली पहली बार बड़े पर्दे पर मां भवानी के रूप में नजर आएंगी। उन्हें यह मौक़ा निर्माता पंकज तिवारी व अमित गुप्ता और निर्देशक रजनीश मिश्रा की शीघ्र आने वाली फिल्म ‘माँ भवानी’ में मिल रहा है। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया कि मां भगवती की कृपा से यह फिल्म अच्छी बनेगी और आम्रपाली दुबे इस किरदार के लिए सबसे उपयुक्त कलाकार हैं।
फिल्म को लेकर बेहद खुश आम्रपाली दुबे ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके 10 साल पूरे होने वाले हैं और उनकी यह इच्छा थी कि वह कोई ऐसी भूमिका निभाएं जिसमें वह पर्दे पर देवी के किरदार में नज़र आएं। अब उनकी मनोकामना पूरी हो रही है।
यशी फिल्म्स व कैप्टन वीडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर अभय सिन्हा ने कहा कि फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ होगा। इसमें वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल होने वाला है, इसलिए इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा होगा।
फिल्म में स्मृति सिन्हा, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, अयाज खान, अंशुमान सिंह और खुशबू यादव की भी अहम भूमिकाएं होंगी। फ़िल्म के लेखक रजनीश मिश्रा व मनोज पाण्डेय, गीतकार प्रफुल्ल तिवारी व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं।
Related Items
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
भोजपुरी सिने अवार्ड्स में दिखा 'माई प्राइड ऑफ भोजपुरी' का जलवा
भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ