छोटे पर्दे पर चला पाखी का जादू, ‘रज्जो’ को मिली सराहना

भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी से सबका मन मोह लेने वाली अभिनेत्री पाखी हेगड़े का जलवा इन दिनों छोटे पर्दे पर भी खूब चल रहा है।

पाखी स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘रज्जो’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। दर्शकों को यह शो जितना पसंद आ रहा है, उतना ही पाखी के किरदार को भी पसंद किया जा रहा है। पाखी पहली बार किसी नकारात्मक किरदार में नजर आ रही हैं।

पाखी का प्रभाव बिहार और यूपी के भोजपुरिया इलाकों मे काफी है, जिसका फायदा शो को मिलता नजर आ रहा है।

Related Items

  1. ऋचा शर्मा ने ‘रंग दे बसंती’ के लिए गाया भोजपुरी गाना

  1. भोजपुरी सिनेमा में खूब धमाल मचा रही है अक्षरा और विक्रांत की जोड़ी

  1. भोजपुरी के बाद अक्षरा सिंह का अब मगही में मचेगा धमाल