भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' के लगातार 50 दिन हाउसफुल

ओटीटी और डिजिटल युग में भी किसी फिल्म का सिनेमाघरों में लगातार 50वें दिन हाउसफुल हो जाना अब आसान नहीं रह गया। खासकर, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी जब सिनेमाघरों की ओर दर्शक का रुझान कम हुआ हो, तब फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' ने यह कारनामा कर दिखाया है।

निशांत उज्ज्वल इस फिल्म के निर्माता हैं, जिन्होंने अनंजय रघुराज के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की सफलता ने यह भी साबित कर दिया है कि फिल्म के नायक प्रदीप पांडेय चिंटू अब दर्शकों की पहली पसंद बन गए हैं। युवाओं में उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है।

निर्माता निशांत उज्ज्वल कहते हैं कि जब फिल्में अच्छी बनेंगी तो दर्शक उन्हें जरूर पसंद करेंगे और सिनेमाघरों तक जरूर आएंगे। फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' मुंबई, दिल्ली, यूपी, झारखंड, नेपाल, पंजाब और बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म 15 जुलाई को बिहार– झारखंड में रिलीज हुई। 29 जुलाई को यूपी– दिल्ली में, फेस्टिवल वीक 12 अगस्त रक्षाबंधन व 15 अगस्त को मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई। अभी बिहार के साथ नेपाल और पंजाब में फिल्म खूब चल रही है।

आपको बता दें कि यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म 'मुझे कुछ कहना है' में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और श्वेता म्हरा के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्विवेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं। डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती के हैं। डीओपी प्रकाश हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है।

Related Items

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. भोजपुरी सिने अवार्ड्स में दिखा 'माई प्राइड ऑफ भोजपुरी' का जलवा