एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत व रौशन सिंह, शर्मिला आर सिंह द्वारा निर्मित फिल्म 'डोली सजा के रखना' के लिए दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में अगले महीने की दो तारीख को रिलीज होने वाली है।
फिल्म 'डोली सजा के रखना' को लेकर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे बेहद उत्साहित नजर आईं और कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार थोड़ा टेढ़ा-मेढा है। उन्होंने खेसारीलाल यादव, रजनीश मिश्रा और रौशन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहतरीन टीम थी जिसके साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद खास रहा।
इस मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म में मनोरंजन के साथ एक संदेश भी होगा। निर्माता रौशन सिंह व निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया कि उनकी कोशिश हमेशा से सार्थक सिनेमा की रही है।
फिल्म में रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है। गीत प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव के हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और परसुन यादव हैं।
इस फिल्म को रेणु विजय फिल्म्स के निशांत उज्ज्वल सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं।
Related Items
आम्रपाली दुबे की पूरी हुई इच्छा, अब बनेंगी ‘मां भवानी’
‘रिश्ते’ में खेसारी का एक अलग ही अंदाज आएगा नजर
भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ