‘रिश्ते’ में खेसारी का एक अलग ही अंदाज आएगा नजर



खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की नई फिल्म ‘रिश्ते’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव एक अलग ही अंदाज में नज़र आएंगे।

ध्यान रहे, खेसारी के लिए बीता साल भी शानदार और अलग-अलग तरीके के किरदार निभाने के नजरिए से ख़ास रहा है, और नए साल में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है।

फिल्म का निर्माण एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. कर रही है। इसकी निर्मात्री शर्मिला आर सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक की बागडोर एक बार फिर से प्रेमांशु सिंह के हाथों में है। एसआरके म्यूजिक, प्रेमांशु सिंह और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी इससे पहले भी अपनी दमदार और मनोरंजक फिल्मों से बॉक्स ऑफिस का मीटर दौड़ाने में सफल रहे हैं। अब एक बार फिर से ये एकसाथ नज़र आने वाले हैं।

फिल्म को लेकर खेसारी ने बताया कि यह फिल्म आम जनता की कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छूने वाली है। फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने बताया कि अपनी वर्तमान उम्र में भविष्य की कल्पना कर उस किरदार को जीना आसान नहीं है।




Related Items

  1. ‘रंग दे बसंती’ में बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे खेसारी

  1. अब खेसारीलाल से सीधी टक्कर लेंगे आर्यन बब्बर

  1. जल्द आ रही है खेसारी और यामिनी की फिल्म ‘प्यार के बंधन’