‘रंग दे बसंती’ में बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे खेसारी



एसआरके म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के नए लुक ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ा दिया है। अपने नए लुक में खेसारी एक फौजी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।

फिल्म की भव्यता को लेकर खेसारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर की बर्फीली वादियों में बहुत कम कपड़ों के साथ आसान नहीं थी। इसके उलट, जब फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ में हुई तो वहां प्रचंड गर्मी थी। इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह-निर्मात्री शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में रति पांडेय और डायना खान भी नजर आएंगी।

निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि यह फिल्म कई मायनों में ख़ास है। फिल्म सिर्फ देशभक्ति पर आधारित नहीं है, बल्कि पारिवारिक पृष्ठभूमि पर पनपती देशप्रेम पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि फ़ौज की नौकरी सिर्फ पेशा नहीं बल्कि एक जुनून भी है। यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक अलग दृष्टिकोण भी देगी।

फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत की भी अहम भूमिकाएं हैं।

फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता व कला को राजीव शर्मा ने संभाला है।




Related Items

  1. Nearly 1500 animals rescued across Agra in 2024

  1. Tripurdaman Singh wins ‘Dan David Prize’ for 2024

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'