भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का नया गाना ‘राजा शक ना करी’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ रिमसन कौर नजर आ रही हैं।
अपने नए गीत को लेकर राकेश मिश्रा ने बताया कि यह गाना आजकल के उन युवाओं की कहानी को बयां करता है, जो रिलेशनशिप में एक दूसरे पर शक करते हैं। गाने को हमने बेहद मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया है। कुछ गलत लोगों की वजह से सच्चे लोग भी शक की बीमारी पाल लेते हैं और अच्छे खासे रिश्ते की मधुरता को बर्बाद कर देते हैं।
राकेश मिश्रा ने कहा कि भोजपुरी संगीत अब नई अवधारणा के साथ लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। सह कलाकार रिमसन कौर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। गीत के संगीतकार रौशन सिंह हैं। गीतकार राकेश मिश्रा और निहाल मिश्रा हैं।
Related Items
सच्ची घटना पर आधारित है वेब सीरीज ‘चांद चकोर’
राकेश मिश्रा के नए गीत ‘झलकता’ ने मचाया धमाल
शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड