भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग जोर-शोर से जारी है। जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह की शादी का दृश्य पिछले दिनों फिल्माया गया।
फिल्म के बारे में निरहुआ ने बताया कि फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ एक पारिवारिक सिनेमा है। इसमें शादी- संस्कार के साथ भरपूर मनोरंजन दर्शकों को मिलने वाला है। इस फिल्म की कहानी और गाने भी बेहद शानदार हैं।
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के. शर्मा, सह निर्माता अनिता शर्मा व पदम सिंह है जबकि निर्देशक है पराग पाटिल।
Related Items
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म
भोजपुरी सिने अवार्ड्स में दिखा 'माई प्राइड ऑफ भोजपुरी' का जलवा