लखनऊ : गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भोजपुरी सिनेमा के विकास को लेकर मुलाकात की है। इस मुलाकात में रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ को भोजपुरी फिल्मों के बारे में विस्तार से बताया और उनसे इस दिशा में सरकारी पहल का आग्रह किया। इसके बाद, मुख्यमंत्री कहा कि भोजपुरी सिनेमा के स्तर को और ऊंचा करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्में बनाए जाने की जरूरत है। इसके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को आगे बढ़कर काम करना होगा। सरकार इसमें हर संभव मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा से आज भी एक वर्ग बिलकुल कटा हुआ। उसे भी भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का प्रयास किया जाए।
इस मुलाकात के बाद रवि किशन ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब उड़िया, कन्नड़ और तेलुगु जैसी फिल्मों की तरह भोजपुरी फिल्मों को भी पूरी दुनिया में लोग जानेंगे और सम्मान देंगे।
इसे भी देखें
Related Items
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
भोजपुरी सिने अवार्ड्स में दिखा 'माई प्राइड ऑफ भोजपुरी' का जलवा
भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ