मंडप से भागी खेसारी लाल यादव की दुल्हन, मच गया कोहराम



खेसारी लाल यादव के साथ इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस वजह से उनके साथ कुछ न कुछ बुरा हो ही जाता है। अब खबर है यह कि प्रयागराज में वह ‘शादी’ कर रहे थे, लेकिन शादी के बीच से ही उनकी दुल्हन श्रुति राव मंडप छोड़कर भाग गई। इसके बाद वहां कोहराम मच गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर श्रुति राव शादी के बीच में मंडप से क्यों भागी।

दरअसल यह पूरा मामला खेसारी लाल यादव की रीयल लाइफ का नहीं, बल्कि प्रदीप के. शर्मा की आने वाली भोजपुरी फ़िल्म 'आशिकी' के सेट का है, जहां खेसारी लाल यादव और श्रुति राव के ऊपर शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। इस दौरान निर्माता प्रदीप के. शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल भी मौजूद थे। आपको बता दें कि श्रुति राव इस फ़िल्म की सेकेंड लीड हैं, जबकि इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट मुख्य भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं। फ़िल्म ट्रायंगल लव स्टोरी है।

बहरहाल, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव की ट्राएंगल लव स्टोरी का जलवा दर्शकों पर कितना चलेगा, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. की बैनर से बनने वाली इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा जगत में कौतूहल जरूर पैदा कर दिया है। इस फ़िल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा व सर्वेश कश्यप  हैं।




Related Items

  1. ‘रिश्ते’ में खेसारी का एक अलग ही अंदाज आएगा नजर

  1. ‘रंग दे बसंती’ में बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे खेसारी

  1. जल्द आ रही है खेसारी और यामिनी की फिल्म ‘प्यार के बंधन’