फिल्म निर्माता हैदर काजमी ने लांच किया ओटीटी प्लेटफार्म 'मस्तानी'



कोरोना महामारी का खासा असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के लिए मनोरंजन का विकल्प अब ओटीटी प्लेटफार्म बन गया है। इसको देखते हुए हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के निर्माता व अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसका नाम 'मस्तानी' रखा गया है। उनके इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही 17 इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर चुकी फ़िल्म 'जिहाद' रिलीज होगी।

हैदर काजमी ने बताया कि 'मस्तानी' सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगी। यहां लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में देख सकेंगे। इस प्लेटफार्म पर ऐसी फिल्मों को जगह मिलेगी, जिनका मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक और वैचारिक सरोकार भी हो।

जिस तरह से कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैली है, उससे उबरने में अभी बहुत वक़्त लगेगा। ऐसे में ओटीटी ही मनोरंजन का एकमात्र ही विकल्प है। ऐसी परिस्थितियों में मस्तानी एक बेहतर विकल्प बन सकता है।




Related Items

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ