पहली इंडो-पोलिश फिल्म ‘नो मीन्‍स नो’ रिलीज के लिए तैयार



पहली इंडो-पोलिश फिल्‍म ‘नो मीन्‍स नो’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही अब वायरल हो चला है।

यूरोप और हॉलीवुड में ‘इंडियन जेम्‍स बांड’ के नाम से मशूहर ध्रुव वर्मा और प्रोड्यूसर विकास वर्मा की यह फिल्‍म संभवत: 22 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्‍म में संगीत हरि‍हरन ने दिया है। इस एक्‍शन फिल्‍म को हिंदी, अंग्रेजी और पोलिस भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्‍म के ट्रेलर को फिल्‍म आलोचकों की ओर से भी सराहना मिली है।




Related Items

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ