पवन सिंह का 'कुंवार वाला डीपी’ हुआ सुपरहिट



सोशल मीडिया का दौर है और उसमें ‘डीपी’ का इम्पोर्टेन्स कितना है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। मगर कभी-कभी यही डीपी किसी को धोखा भी दे सकता है। और, यही शायद पावर स्टार पवन सिंह के साथ हुआ है। फिर क्या था..., पवन सिंह ने ऑनलाइन लव करने से तौबा कर लिया और बताया कि उन्हें उनकी भौजी ने 'कुंवार वाला डीपी' लगा कर लूट लिया है। फिलहाल, यह नया गाना रोज नए कीर्तिमान बना रहा है।

यह गाना पवन सिंह ने अंकिता सिंह के साथ मिलकर गाया है। यह गीत यूट्यूब चैनल शुभ लाभ से रिलीज हुआ है। पवन ने अपने इस गाने के लिए सबका आभार जताते हुए कहा है कि यह बेहद मनोरंजक गीत है।

गीत को लिखा है प्रिंस प्रियदर्शी ने और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।




Related Items

  1. रानी व श्वेता के साथ रोमांस करेंगे राहुल सिंह

  1. पवन सिंह फिर लेकर आए ‘लॉलीपॉप’ गाना

  1. अब अक्षरा सिंह आई हैं ‘यूपी बिहार लूटने’…