भोजपुरी चार्टबस्टर गीत ‘लॉलीपॉप’ से तहलका मचाने के बाद पवन सिंह एक बार फिर से नया लॉलीपॉप लेकर आए हैं। नए गाने ‘सुन मेरी लॉलीपॉप’ को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गया है।
माना जा रहा है कि इस बार भी ‘लॉलीपॉप’ का जलवा चलेगा। इस गीत के जरिए भोजपुरी सिनेमा के मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा की भी एंट्री रैपर के रूप में हुई है। रजनीश मिश्रा का रैप इस गाने की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।
इस गाने को लेकर पवन सिंह कहते हैं कि यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाला है और इसका भी एक ग्लोबल इंपैक्ट नजर आएगा।
यशी फिल्म्स से रिलीज इस गीत को गीतकार छोटू यादव ने लिखा है।
Related Items
अरविंद अकेला कल्लू का गाना मचा रहा है धमाल
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
श्री राम को समर्पित है मनोज तिवारी का नया गाना