आगरा : नवें लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह के दौरान शहर की 16 हस्तियों को उनके अप्रतिम सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन में समाजसेवियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सम्मानित होने वालों में डॉ. अशोक कुशवाहा, निहाल सिंह बघेल, डॉ. पियूष जैन, सत्यव्रत मुद्गल, छवि जैन, इंशिका बंसल, डॉ. अम्बरीश अग्रवाल, अंजना जैन, गजेन्द्र शर्मा, विष्णु कटारा, डॉ. सुनील शर्मा, भानू महाजन, केके शर्मा, आदर्श नन्दन गुप्ता, भानू प्राताप सिंह व बीएस मुकुन्द शामिल थे
आयोजन के दौरान क्षेत्रीय सांसद एसपी सिंब बघेल ने कहा कि समाज के लिए किए गए कार्य किसी एमपी या सांसद द्वारा किए जा रहे कामों से भी बड़ा है।
एमडी जैन इंटर कॉलेज के शांति सागर सभागार में आयोजित समारोह का शुभारम्भ करते हुए उद्यान मंत्री राम चौहान ने कहा कि लीडर्स आगरा के सराहनीय प्रयासों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने में किसी पार्टी या धर्म विशेष की आवश्यकता नहीं होती। हर व्यक्ति अपने स्तर से समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास कर सकता है।
लीडर्स आगरा के अध्यक्ष पार्थ सारथी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान, सुरेशचंद जैन, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. बीके अग्रवाल, भास्कर शर्मा, राजकुमार जैन, अशोक कुलश्रेष्ठ, बीना लवानिया, गरिमा कुलश्रेष्ठ, नजीर अहमत, आरके जैन, अवधेश ग्रवाल, अंजलि गुप्ता, शिखा जैन, निर्मला शर्मा, आयूषि गुप्ता, शिल्पी जैन, राहुल जैन, हिमांशु सक्सेना, ऋचा सक्सेना, करन सिंह, गुरविन्दर कौर, दीपक वर्मा, सोना वर्मा, नवीन चंचल, राहुल वर्मा, राजू सविता, रोबिन जैन, उल्लास दौनेरिया, विजय जैन, हेमा जैन, प्रभुदयाल सिंह, मनोज बघेल व टीएन चौहान आदि उपस्थित थे। महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष का अवार्ड समाजसेवी अशोक जैन सीए को समर्पित रहा। संचालन महेन्द्र जैन व निशिराज जैन ने किया।
Related Items
रघुनाथांजलि संगीत समारोह में गूंजी स्वर लहरियां
आगरा को मिले वैश्विक धरोहर शहर का दर्जा
आचार्य त्रिगुणातीत जैमिनि का ‘बृज विभूति अलंकरण’ से सम्मान