अभिनेता ध्रुव वर्मा एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। जल्द ही उन्हें फिल्म 'द गुड महाराजा' में देखा जा सकेगा।
बता दें कि ध्रुव को इससे पहले फिल्म 'नो मीन्स नो' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए थे और उसके लिए विश्व भर में 'भारतीय जेम्स बॉन्ड' के नाम से प्रसिद्ध भी हुए।
फिल्म के निर्माता हितेश देसाई ने बताया कि फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित है। नवा नगर के शेर-दिल भारतीय महाराजा दिग्विजय सिंह युद्ध के समय लगभग 1000 पोलिश बच्चों के लिए एक पिता की तरह थे और उन्हें आश्रय दिया था, उनके बारे में सच्ची कहानी पर आधारित यह दूसरा इंडो-पोलिश सह-प्रोडक्शन प्रयास है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए ध्रुव ने बताया कि जब सितंबर 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ, तो पोलैंड पर जर्मनों और फिर रूसियों ने हमला किया था। यह फिल्म की टाइमलाइन का हिस्सा है।
Related Items
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म
भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ