जब गुंडों से घिर गई आम्रपाली तो खेसारीलाल ने कर दी धुनाई



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक़्त मुश्किल में पड़ गईं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया। ऐसे में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां एंट्री होती है और वह गुंडों से भिड़ जाते हैं। इस बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं। पुलिस खेसारीलाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है।

दरअसल ये पूरा वाकया निर्माता प्रदीप के. शर्मा की नई फिल्म 'आशिकी' के सेट की है जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर-शोर से चल रही है। फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्में दे चुके पराग पाटिल हैं। सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा. लि. के बैनर तले हो रहा है।

फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है। यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है। ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के. शर्मा की यह दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है।

आम्रपाली दुबे को लेकर खेसारी ने कहा कि वह इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। उनके साथ खेसारी की यह पहली फिल्म है। हालांकि ये दोनों इससे एकसाथ गाने और एलबम कर चुके हैं।




Related Items

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. आम्रपाली दुबे की पूरी हुई इच्छा, अब बनेंगी ‘मां भवानी’