भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा जल्द ही एक इमोशनल-हॉरर फिल्म 'अजनबी' लेकर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग इन दिनों देव भूमि उत्तराखंड के चंबा क्षेत्र में चल रही है।
फिल्म के लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा ने बताया कि अभी एक गाने की शूटिंग की गई है, फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस गाने बाद ही ऐसी दुर्दांत घटना घटती है जिसकी वजह से पूरी फिल्म विकसित होती है।
इस गाने में अवधेश मिश्रा और अनीता रावत के साथ केके गोस्वामी, हीरा यादव, जय सिंह, संतोष पहलवान भी नजर आएंगे।
भोजपुरी में अब तक कई हॉरर फिल्मे बनीं है, लेकिन यह उन सब से काफी अलग है। गौरतलब है कि फिल्म 'अजनबी' का निर्माण निप्रम क्रिएशन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता प्रनीत वर्मा और लेखक व निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। गीत और संगीत साजन मिश्र का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडे, देव सिंह, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, संतोष पहलवान, जय सिंह, हीरा यादव, बबलू खान, सुधा वर्मा, पूजा भंडारी, अवंतिका यादव, प्रथु व केके गोस्वामी की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।

Related Items
रेलवे भूमि की नीलामी के बजाय ‘सिटी फॉरेस्ट’ बनाने की मांग
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म