खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’



आरए मूवीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘तलाक़ अब नहीं’ को खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के 10वे संस्करण में सम्मानित किया गया है। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक सूरज तिवारी हैं। निर्माता रंजीत सामा हैं।

फ़िल्म ‘तलाक़ अब नहीं’ में ज्यादा से ज्यादा कलाकार आगरा के ही हैं। संगीत शिवि सरिन का है। मुख्य भूमिकाएं जितेश आसीवाल, तनु सोलंकी, पलक सक्सेना, अनिल जैन, विकास शर्मा, जया सिंह, रेखा नागपाल शर्मा, चंद्र शेखर, राहुल अचलेश गुप्ता, मुकेश नेचुरल, महेश चंद्र व संजय सिंह ने निभाई हैं।

फिल्म में सिनेमाटोग्राफी कमल, एडिटिंग अमित गर्ग, रंग सज्जा शमशेर, पार्श्व संगीत दीपक जैन व मेकअप जाह्नवी शर्मा का है। गीत सूरज तिवारी एवं ईशान देव ने लिखे हैं।

सात दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश की फिल्मों के साथ-साथ लगभग हर प्रदेश के लोक नृत्य व गायन आदि का रोज़ाना मंच पर प्रदर्शन किया गया।




Related Items

  1. ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा

  1. श्री राम को समर्पित है मनोज तिवारी का नया गाना

  1. दर्शकों के साथ सभी निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद हैं आम्रपाली दुबे