आगरा : ग्लैमर लाइव फिल्म्स, आईटीएचएम संस्थान व डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 'जीटिफ-2024' फ़िल्म फ़ेस्टिवल के छठे वर्ष का आयोजन यहां जारी है।
पिछले वर्षों में काफ़ी चर्चाओं में रहे 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के निदेशक सूरज तिवारी के मुताबिक आयोजन में सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है।
समारोह के पहले दिन फ़िल्म ‘गुड़हल’ को देखने के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। फीचर फिल्मों के अलावा, आयोजन में शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों, निर्माताओं और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
आईटीएचएम संस्थान के निदेशक डॉ. यूएन शुक्ला के मुताबिक संस्थान के छात्रों को भी इसका खासा फायदा होगा। साथ ही, नए फिल्मकारों को भी लाभ मिलेगा। फिल्मों का प्रदर्शन विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर के जेपी सभागार में किया जा रहा है|
फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ‘थैंक यू बेटा’, ‘साहेब की किताब’, ‘कोणामी’, ’मेरा वोट वापस दो’, ‘लाल बत्ती’ ‘ज़िन्दगी’ ‘नन ऑफ़ हर’, ‘जया’, ‘लुक अप’ तथा ‘कलर टैस्ट’ आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
Related Items
Nearly 1500 animals rescued across Agra in 2024
खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’
Tripurdaman Singh wins ‘Dan David Prize’ for 2024