निर्माता निशांत उज्ज्वल की भोजपुरी फ़िल्म 'विवाह 3' में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे बड़े पर्दे पर समाज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं।
आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की एकमात्र वह अभिनेत्री हैं, जिनमें भोजपुरी समाज की महिलाओं को अपना अक्स दिखता है। यह सम्मान किसी भी कलाकार के लिए बेहद खास होता है,। यही वजह है कि एक विशुद्ध अभिनेत्री के रूप में आम्रपाली दुबे दर्शकों के साथ फिल्म निर्माता – निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री ने अभी तक दर्जनों नायक और नायिकाओं को देखा, लेकिन बतौर नायिका दर्शकों के बीच में आम्रपाली दुबे ने जो अमिट छाप छोड़ी है, वह किसी से छिपी हुई नहीं है। उनकी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में ही उन्होंने खुद को साबित कर दिया था। इस फिल्म ने उस वक्त बिहार समेत देशभर में सिल्वर जुबली मनाई। उसी दौरान फिल्म आलोचकों ने उन्हें इंडस्ट्री का भविष्य बता दिया था। इस फिल्म से उनकी पहचान भोजपुरी दर्शकों के सपनों की रानी की बन गई।
निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2- 3, खेसारीलाल यादव के साथ आशिकी, डोली सजा के रखना, चिंटू के साथ लव विवाह डॉट कॉम, पवन सिंह के साथ शेर सिंह जैसी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में आम्रपाली ने दुनिया को बता दिया कि उनके जैसा कोई नहीं है।
मौजूदा वक्त में रजनीश मिश्रा, प्रेमांशु सिंह, मंजुल ठाकुर जैसे दिग्गज निर्देशक को अपनी हर फिल्म में आम्रपाली दुबे चाहिए। वहीं, बड़े से छोटे अभिनेता भी आम्रपाली के साथ अपनी जोड़ी बनाने को उत्सुक रहते हैं। हर वर्ग के दर्शक आम्रपाली दुबे को पसंद करते हैं।
वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसरीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, परवेश लाल यादव, समर सिंह समेत तमाम नए-पुराने अभिनेता उनके साथ काम करना पसंद करते हैं।
उनकी आने वाली फिल्में माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, निरहुआ द लीडर, राजा डोली ले के आजा, मेरे हसबैंड की शादी, आई मिलन की रात, दाग एगो लांछन, विवाह 3 प्रमुख हैं।
Related Items
खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा
यथार्थ की आंच में तपी हुई है 'पर्दे के पीछे' की हर कहानी...