शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड



नागिन 6 फेम मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और योग प्रशिक्षक शिल्पी चुघ को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड थाईलैंड में हुए एक समारोह के दौरान दिया गया। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद शिल्पी ने कहा कि यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है।

शिल्पी चुघ मूल रूप से ग्वालियर की हैं और विगत दो साल से मुंबई में रह रही हैं। वह धारावाहिक ‘नागिन 6’, ’मोह से छल किए जा’ और ‘ये है चाहतें’ से सबका ध्यान पहले ही अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं।

इसके अलावा, शिल्पी ने हिंदी के कई म्यूजिक विडियो भी किए हैं। एक योग प्रशिक्षक के रूप में वह अब तक पांच हज़ार से भी ज्यादा प्रशिक्षुकों को योग सिखा चुकी हैं।




Related Items

  1. ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा

  1. पाखी को मिला 'मिड डे पावरफुल वूमन 2023' अवार्ड

  1. दुबई में हुआ भव्य छठवां अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह