मुंबई : भारतीय फिल्म जगत की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री पाखी हेगड़े को हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिड डे पावरफुल वुमन 2023 का अवार्ड दिया गया। पाखी को यह अवार्ड मनोरंजन जगत में उनके सराहनीय योगदान को लेकर दिया गया है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए, उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'यह सम्मान पाना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है। मैं अपना यह सम्मान अपनी सभी महिलाओं को समर्पित करती हूं, जो हमेशा अपने समाज और अपने देश की सेवा के लिए कार्यरत है। मैं अपने सभी चाहने वालों का भी दिल से आभार व्यक्त करती हूं।
आपको बता दें कि पाखी भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक एक विशेष पहचान रखती हैं। इसके अलावा पाखी हेगड़े का सिक्का टीवी पर भी खूब चलता है।
Related Items
जादू-टोना पर आधारित फिल्म है 'मेरे नैना तेरे नैना'
दुबई में हुआ भव्य छठवां अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह
जल्द आ रही है विक्रांत और संचिता की नई फिल्म 'ये बंधन है प्यार का'