रितेश पांडेय को लगता है 'यार का नखरा बारिश जैसा'!



मानसून की बारिश में भीगते हुए रितेश पांडेय इन दिनों बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। रितेश ने बारिश की तुलना अपने यार यानी प्रेमिका से कर दी है। इस गाने में वह बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं और अपने महबूब को याद कर रहे हैं। गाना है - 'यार का नखरा बारिश जैसा'।

विदित हो कि बॉलीवुड संगीत ने मानसून और बारिश को अपने गानों में खूब भुनाया। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली है। रितेश पांडेय ने 'यार का नखरा बारिश जैसा' जैसे गीत से इस कमी को पूरा कर दिया है।

गीत को लेकर रितेश पांडेय बताते हैं कि जिस तरह से कभी बारिश बूंद-बूंद बरसती है और कभी न चाहते हुए भी झमाझम बरस जाती है। ठीक उसी तरह प्रेमिका का भी प्यार मिलता है। ठीक उसी तरह, प्रेमिका के खुले बाल और उनका आलिंगन बादल और बारिश की अनुभूति देता है। रितेश कहते हैं कि प्रेम और बारिश में बेहद समानताएं हैं, जो आपको इस गाने में मिलेगा।

गीत 'यार का नखरा बारिश जैसा' के गीतकार मनोज मतलबी और संगीतकार मधुकर आनंद हैं।




Related Items

  1. मानसून से पहले यमुना नदी की सफाई की मांग

  1. अच्छी मानसूनी बारिश के लिए यमुना नदी से प्रार्थना

  1. रितेश पाण्डेय का ‘झुमका टूटल हो’ मचा रहा है धूम