आगरा : रिवर कनेक्ट कैंपेन के तत्वाधान में यमुना भक्तों ने यमुना नदी की पूजा व आरती के साथ प्रार्थना की कि इस वर्ष भी अच्छी मानसूनी वर्षा हो जिससे देश में खुशहाली आए।
इस मौके पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि यमुना नदी को महज एक नदी के रूप में ही नहीं बल्कि एक पालन-पोषण करने वाली मां के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।
आयोजन में अनुराग चतुर्वेदी, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, पं. जुगल किशोर, मनीष खंडेलवाल, देवाशीष भट्टाचार्य, शहतोष गौतम, चतुर्भुज तिवारी व गुड्डू भगत आदि उपस्थिति रहे।
Related Items
यमुना नदी की तत्काल सफाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
नेता हुए गायब, भक्तों ने संभाली यमुना तलहटी की सफाई
यमुना नदी संरक्षण के लिए तत्काल उपचारात्मक उपायों की मांग