रितेश पाण्डेय का ‘झुमका टूटल हो’ मचा रहा है धूम



रितेश पाण्डेय का नया गीत ‘झुमका टूटल हो’ जमकर धूम मचा रहा है। इस गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है।

अपने नए गाने को लेकर उत्साहित रितेश पाण्डेय ने बताया कि भोजपुरिया झुमका का कोई मुकाबला नहीं है। यह गाना बेहद संजीदगी से निराले अंदाज में बनाया गया है।

आपको बता दें कि गाना ‘झुमका टूटल हो’ एक विशुद्ध भोजपुरी गाना है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के रिलीज हुआ है। इस गाने के गीतकार पवन पाण्डेय हैं। गाने के अतिरिक्त बोल राजा केसरी ने लिखे हैं, जबकि संगीतकार सैफ अली हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है। डीओपी योगेश सिंह और एडिटर आनंद कुमार संतु हैं।




Related Items

  1. मां दुर्गा की भक्ति से ओत-प्रोत है रितेश पांडेय का नया गाया

  1. नवरात्रि पर भक्तों के लिए विशेष उपहार लाए रितेश पांडेय

  1. आपके दिल को छू जाएगा रितेश पांडेय का यह नया गाना...