आने वाले नवरात्रि त्योहार के उपलक्ष्य में भोजपुरी गायक-अभिनेता रितेश पांडेय देवी भक्तों के लिए एक खास सौगात लेकर आए हैं। अपने नए भजन में उन्होंने शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना को प्रस्तुत किया है।
इस गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत और नृत्य का उत्सव है। यह समय अपने अंतरंग में उतरने का और अपनी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करने का है। कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से माता का पूजन करता है, उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं।
देवी गीत ‘आदि भवानी’ के गीतकार मांजी मीत हैं और संगीतकार छोटू रावत हैं। निर्देशक रवि पंडित हैं। संपादक दीपक पंडित हैं। डीओपी गुड्डू पंडित और निर्माता राजीव पांडे हैं।
Related Items
चन्द्रग्रहण के दौरान भी भक्तों के लिए खुला रहा यह मंदिर
नेता हुए गायब, भक्तों ने संभाली यमुना तलहटी की सफाई
शीतलहर से भालू और हाथियों को बचाने के लिए किए विशेष इंतजाम