आपके दिल को छू जाएगा रितेश पांडेय का यह नया गाना...

भोजपुरी गायकी के चुनिंदा लोकप्रिय गायक में से एक रितेश पांडेय का नया गाना ‘पिरितिया के मारल’ एक दुखभरा गाना है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

गाने में रितेश पांडेय की आवाज बेहद दर्दभरी है जो लोगों के दिलों को छू जाती है। इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश के साथ तोशी और कोमल सोनी भी नजर आ रही हैं। गायक रितेश बताते हैं कि इस गीत के बोल और भाव बेहद भावुक कर देने वाले हैं।

आपको बता दें कि गीत को रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है। सोनू सुधाकर ने इसके बोल लिखे हैं। गीत को संगीतबद्ध किया है अभिषेक तिवारी ने। वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव है जबकि कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है। निर्माण अजय यादव का है।

Related Items

  1. दिलेर मेहंदी ने गाया खेसारी की फिल्म का गाना

  1. ऋचा शर्मा ने ‘रंग दे बसंती’ के लिए गाया भोजपुरी गाना

  1. रक्षाबंधन पर अक्षरा का आया यह नया गाना...