स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर खेसारी और काजल की ‘बागी’ का होगा प्रीमियर



भोजपुरी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भले अब टूट गई है, लेकिन इस स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर उनकी फिल्‍म टीवी पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

खेसारी और काजल की इस फिल्‍म का नाम ‘बागी’ है, जिसका वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर 14 अगस्‍त को शाम साढ़े छह बजे फिलमची टीवी पर होगा। फिल्‍म का रीपीट टेलिकास्‍ट 15 अगस्‍त को दोपहर साढ़े तीन बजे से किया जाएगा। फ़िल्म 'बागी' के निर्देशक शेखर शर्मा हैं। फिल्‍म के निर्माता जयंत घोष हैं। इस फिल्‍म को समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है।

फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने बताया कि वह फिल्‍म को रिलीज करने को पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्‍म दर्शकों के लिए स्‍वतंत्रता दिवस पर फिलमची चैनल की ओर से शानदार उपहार है।




Related Items

  1. रिवर कनेक्ट कैंपेन ने मनाया विश्व नदी दिवस

  1. हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सातवां मेट्रो दिवस

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'