चांद और चकोर की मिसालें अक्सर प्रेम कहानियों में सुनने को मिलती है। ऐसी ही एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी वाली वेब सीरीज ‘चांद चकोर’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह सीरीज एवीएन फिल्म्स ओटीटी पर रिलीज होगी।
निर्देशक नीरज सिन्हा ने बताया कि यह एक सच्ची घटना पर बनी सीरीज है। कहानी हरि नाम के किरदार के इर्द-गिर्द है, जिसे अपने ही गांव की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन, यह रूढ़िवादी समाज को मंजूर नहीं है। प्यार की इस कहानी में एक्शन भी है।
वेब सीरीज के निर्माता रामेंद्र कुमार सहनी के अनुसार फिल्म की कहानी बिहार की है और इसे जीवंत करने के लिए लोकेशन हाजीपुर चुनी गई है। इस सीरीज में बिहार के कलाकारों को भी मौका दिया गया है।
वेब सीरीज का निर्माण एवीएन फिल्म्स के बैनर के तहत किया गया है। सीरीज में मनोज कुमार राय, स्मृति कश्यप, मनोहर तेली, सत्यम, रौशन आर्या, पिंकी सिंह, अरविंद कुमार यादव व विकास राज की अहम भूमिकाएं हैं।
Related Items
धरती से चांद की दूरी से डेढ़ गुना अधिक दौड़ी आगरा मेट्रो
मां-बेटे के प्रेम और वात्सल्य की कहानी है ‘लाडला 2’
आस्था और विश्वास पर आधारित है फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी'