बनारस में फिल्माया गया अब तक का सबसे महंगा भजन!



टाइम ऑडियो ने फ़िल्म जगत के साथ-साथ अब भोजपुरी संगीत जगत में भी कदम रख दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने की है एक भक्तिमय गीत ‘जोगी रे जोगी’ से।

बताया गया है कि यह पहला ऐसा भक्ति गीत है जो एक साथ चार भाषाओं में रिलीज होगा। इस गीत के वीडियो की शूटिंग आध्यात्मिक नगरी काशी के विभिन्न घाट व खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।

गीत का निर्माण टाइम ऑडियो के बैनर तले प्रवीण शाह, सगुन बाघ, विरल शाह और जीत बाघ ने किया है। वीडियो को निर्देशित किया है ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के कोरियोग्राफर शंकर ने। इस गीत को हिंदी, भोजपुरी, मराठी और बांग्ला भाषाओं में फिल्माया गया है। संगीतकार हैं कुमारजीत सरकार। हिंदी और बांग्ला में इसे गाया है खुद कुमारजीत सरकार ने और वह बांग्ला भाषा के वीडियो में भी नजर आएंगे।

अभिनेता रजत बेदी हिंदी गाने में ‘जोगी’ की भूमिका में दिख रहे हैं। मराठी में इसे गाया है अतुल काले ने जो कि इस गीत में नजर भी आए हैं और भोजपुरी में इसे लिखा है प्यारे लाल कवि ने और इसे फिल्माया गया है बताशा चाचा मनोज टाइगर पर।




Related Items

  1. रघुनाथांजलि संगीत समारोह में गूंजी स्वर लहरियां

  1. ‘गा गीत अनोखा, बन जोगी, लेकर हाथों में इकतारा…’

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'