फिल्मों के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 फिल्मों का मुहूर्त



वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन साल 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने जा रही है। मुम्बई में इस प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ एक नहीं बल्कि 11 फिल्मों का मुहूर्त किया है।

इस अवसर पर निर्माता प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा व राज किशोर सिंह राजू  के साथ अभिनेता देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रेम सिंह,गीतकार व संगीतकार मुन्ना दुबे, लेखक अरविंद तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे। ये सभी फ़िल्में नए साल की शुरुआत में सेट पर जाएंगी।

इस मौके पर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि 11 फिल्मों का एक साथ मुहूर्त आज से पहले इंडस्ट्री में नहीं हुआ है। इनमें हर फिल्म अलग कलेवर की है। उन्होंने उन 11 फिल्मों के नाम भी बताए, जिनका निर्माण जनवरी माह में शुरू होना है। ये फ़िल्में हैं – ‘हम साथ साथ हैं’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘भाभी जी घर पे हैं’, ‘जय माता दी’, ‘एक बहु ऐसी भी’, ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा 2’, ‘स्वर्ग से प्यारा घर हमारा’, ‘वाह वाह रामजी क्या जोड़ी है बनाई’, ‘ये बंधन है प्यार के 2’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘आंगन की लक्ष्मी 2’।




Related Items

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म

  1. भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में अरविंद अकेला व आम्रपाली बने सर्वश्रेष्ठ