'यूथ एम्बेसडर फॉर पीस अवार्ड' से सम्मानित हुए चमन शर्मा

अलीगढ़ : देशभर से पांच व्यक्तियों को ‘यूथ एंबेसडर फॉर पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश से प्रदेश सहकार भारती के कार्यसमिति सदस्य चमन शर्मा भी शामिल हैं।

ध्यान रहे, अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘यूनिवर्सल पीस फेडरेशन’ और ‘यूथ एंड स्टूडेंट्स फॉर पीस’ ने ‘ऑनलाइन यूथ पीस क्लब, उत्तर प्रदेश’ की शुरुआत की है।

‘यूनिवर्सल पीस फेडरेशन’ के चेयरपर्सन डॉ. थॉमस जी वाल्स और यूथ एंड स्टूडेंट्स फॉर पीस इंटरनेशनल के अध्यक्ष कोजी मतसूदे द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया गया।

साथ ही, चमन शर्मा को अलीगढ़ व आसपास के जिलों में यूथ पीस क्लब के संगठनात्मक विस्तार की जिम्मेदारी भी दी गई है।

Related Items

  1. शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड

  1. जल्द आ रही है राहुल शर्मा और मेघाश्री की ‘मांग भरो सजना’

  1. ऋचा शर्मा ने ‘रंग दे बसंती’ के लिए गाया भोजपुरी गाना