पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म 'वतन' रिलीज के लिए तैयार



पावर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म ‘वतन’ बनकर तैयार है। इस फ़िल्म की शूटिंग लंदन के कई मनोरम स्थलों पर की गई है। फिल्म में पवन सिंह के साथ सपना गिल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

फ़िल्म में संजय महानन्द, अनन्या, दीपक सिन्हा व पद्म सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं। फ़िल्म की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग सात समुंदर पार लंदन के कैम्ब्रिज, विंड्सर पैलेश, लंदन आइलैंड ब्रिज जैसे जगहों पर हुई है।

विशुद्ध देशप्रेम से ओत-प्रोत इस फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं। इसका निर्माण यशी फिल्म्स, जुबेवा एंटरटेनमेंट और लंदन की कंपनी डायनमिक पिक्चर्स लिमिटेड ने किया है। फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। संगीत मधुकर आनंद का है। डीओपी वासु जी हैंव पीआरओ रंजन सिन्हा व सर्वेश कश्यप हैं।




Related Items

  1. खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’

  1. ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'