पवन सिंह की फ़िल्म 'लोहा पहलवान' टीवी पर भी हुई रिलीज



पावर स्टार पवन सिंह और पायस पंडित की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'लोहा पहलवान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को फिलमची टीवी चैनल पर हुआ।

गौरतलब है कि इकबाल बक्श द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'लोहा पहलवान' को सिनेमाघरों में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फ़िल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में पवन सिंह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है।

जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, उस वक़्त इस फ़िल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफुल थे। टीवी चैनल फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा बताया कि 'लोहा पहलवान' एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है, जो अपना कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करता है। जनता की सुरक्षा लिए दुश्मनों से लोहा लेता है।

आपको बता दें कि 'लोहा पहलवान' के प्रस्तुतकर्ता लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एंड निषाद और निर्माता निषाद प्रोडक्शन है। प्रोड्यूसर संजय एन. निषाद व रमेश व्यास हैं। को-प्रोड्यूसर सुशील सिंह हैं। कहानी प्रकाश जैश की है। संगीत छोटे बाबा का है। फ़िल्म में पवन सिंह, पयास पंडित के साथ सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, दीपक सिन्हा, पुष्पक चावला, ग्लोरी मोहन्ता, सीमा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं।




Related Items

  1. खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुई ‘तलाक़ अब नहीं’

  1. ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘गुड़हल’ ने झकझोरा

  1. रानी व श्वेता के साथ रोमांस करेंगे राहुल सिंह