छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयन्ती का आयोजन 19 को



आगरा : शौर्य व पराक्रम की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयन्ती का आयोजन अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा, आगरा शाखा द्वारा उत्सव व सम्मान समारोह के रूप में किया जाएगा। 19 फरवरी को शाम पांच बजे मदिया कटरा स्थित प्रभा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शहर के सम्मानित व प्रतिष्ठित सैकड़ों लोग भाग लेंगे। विभिन्न वर्गों से चुने गए लगभग 60 महिला व पुरुषों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह व कार्यक्रम संयोजक तरुण सिंह ने पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर डॉ. वीके सिंह, सीताराम कटियार, डॉ. रेनू वर्मा, जुग्गी लाल वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, सुशील पटेल व पीयूष कटियार आदि उपस्थित थे।




Related Items

  1. रघुनाथांजलि संगीत समारोह में गूंजी स्वर लहरियां

  1. आचार्य त्रिगुणातीत जैमिनि का ‘बृज विभूति अलंकरण’ से सम्मान

  1. होली पर परंपराओं को धता बताकर विधवाओं ने सम्मान को अपनाया