वृन्दावन : बृज कला केंद्र द्वारा प्रख्यात सितार वादक डॉ. आचार्य त्रिगुणतीत जैमिनि को कुणाल गर्ग बृज विभूति अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सितार वादन एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रवीणता व उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
सम्मान समारोह के दौरान एमजी ग्रुप के अध्यक्ष वासुदेव गर्ग ने डॉ. जैमिनि को उत्तरीय के साथ प्रशस्ति पत्र एवं रजत शील्ड प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि बृज की प्राचीन ध्रुपद विधा का वादन करने वाले वह एकमात्र सितार वादक हैं एवं बृज की ठुमरी विधा का भी वह संरक्षण कर रहे हैं।
Related Items
भारतीय खुदरा क्षेत्र पर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रभाव पर जताई चिंता
भारतीय चिंतन में महिलाओं की भूमिका पर हुआ मंथन
समर्थकों के साथ ‘पप्पू यादव’ ने कर दिया कुणाल सिंह पर हमला