मशहूर भोजपुरी फिल्म ‘भारत’ में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ नजर आए थे। निरहुआ की इस पहली लघु और एकल फ़िल्म की अपार सफलता के बाद अब इसके सीक्वल 'भारत 2' के रिलीज की घोषणा की गई है।
इस फ़िल्म का निर्माण ‘हाँ फिल्म्स’ द्वारा किया जाएगा। अभिनेता निरहुआ कहते हैं कि 'भारत' का प्रस्ताव उनके लिए काफी मुश्किल था। उनका मानना था कि व्यावसायिक फिल्मों के दौर में दर्शक इस तरह की फिल्म को नहीं पचा पाएंगे। लेकिन, दमदार स्क्रिप्ट की वजह से निरहुआ इस मौके से इनकार नहीं कर सके।
फिलहाल, इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। निर्माता सुधांशु ने बताया कि पहला भाग भोजपुरी सिनेमा उद्योग में एक अनूठी पहल था। इतने बड़े पैमाने पर यहां किसी अन्य लघु फ़िल्म का निर्माण नहीं हुआ था। अब ‘भारत 2’ का निर्माण भी ऐसे ही नई भव्यता के साथ किया जाएगा। इस बार इसमें भोजपुरी सिनेमा उद्योग के दो बड़े दिग्गज नजर आएंगे।
आपको बता दें कि पहले भाग के अंतर्गत देश में व्याप्त मजहबी और जातीय असमानता के साथ अन्य संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया था।
फ़िल्म को उदीप्त दत्त गौर ने लिखा है और यह 15 अगस्त को रिलीज होगी।
Related Items
पैरालम्पिक खिलाड़ी जतिन कुशवाह ने बढ़ाई भारत की शान
‘युवा शक्ति ही बनाएगी भारत को विश्व गुरु’
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'