भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार व अभिनेता अवधेश मिश्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि अवधेश मिश्रा ने खुद ही इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन किया है।
फिल्म का ट्रेलर मन को झकझोर देने वाला है। फ़िल्म की कहानी शुरू होती है, एक छोटी बच्ची जुगनू के अपहरण से। इसके बाद कहानी में कई परतें और भाव उभरकर सामने आते हैं। फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर रत्नाकर कुमार कहते हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है और फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है।
रत्नाकर कहते हैं कि यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्य और दिल को छूने वाली है। उन्होंने दावा किया कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके विषय के बारे में आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा तक नहीं होगा।
फिल्म के सह-निर्माता प्रणीत वर्मा हैं। कहानी, स्क्रीनप्ले, संवाद और निर्देशन अवधेश मिश्रा करेंगे। कार्यकारी निर्माता अनिता रावत हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा और रामचंद्र यादव हैं। संगीत मधुकर आनंद और अमरेश राय का, गीत तिरुपति कुंद्रा, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी के हैं। एक्शन दिनेश यादव, डीओपी आरआर प्रिंस और कोरियोग्राफी प्रसून यादव की है।
Related Items
यथार्थ की आंच में तपी हुई है 'पर्दे के पीछे' की हर कहानी...
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'
जल्द आ रही है यश कुमार की ‘रिटर्न टिकट’