सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी ने लंदन में फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लिमिटेड ने मिलकर किया है।
फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ साउथ की खूबसूरत अदाकारा सहर अफ़सा हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे लंदन के शानदार लोकेशन, ऑक्सफ़ोर्ड, हावर्ड, कैम्ब्रिज, लंदन आई, लंदन ब्रिज, विंडसर पैलेश और लंदन सेंट्रल पर फिल्माया गया है।
आपको बता दें कि फ़िल्म 'प्यार तो होना ही था' के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, निशांत उज्ज्वल व प्रशांत जम्मुवाला हैं, जबकि फ़िल्म के रायटर, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा है।
फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा और सर्वेश कश्यप हैं। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव और सहर अफ़सा के अलावा हिंडोला चक्रबर्ती, अनन्या, दीपक सिन्हा, अनुराधा और संजय महानन्द मुख्य भूमिका में हैं।
Related Items
‘सुपर सीनियर सिटीजंस’ के लिए किरायों में 75 फीसदी छूट की मांग
अब खेसारीलाल से सीधी टक्कर लेंगे आर्यन बब्बर
जल्द आ रही है खेसारी और यामिनी की फिल्म ‘प्यार के बंधन’