बहुचर्चित श्याम स्टील ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह को अपना एक्सक्लूसिव ब्रांड एंबेसडर बनाया है। श्याम स्टील ने ‘खुद कमाओ, घर चलाओ ई रिक्शा कैंपेन’ के कार्यक्रम में यह घोषणा की।
इस मौके पर निर्माता अभय सिन्हा, बिहार – झारखंड - यूपी के हेड जगत व साउथ की अभिनेत्री हर्षिका मौजद रहीं।
आपको बता दें कि इससे पहले श्याम स्टील के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सोनू सूद, मनोज तिवारी व दिनेशलाल निरहुआ रह चुके हैं।
ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद पवन सिंह ने श्याम स्टील का आभार व्यक्त किया और श्याम स्टील के ‘खुद कमाओ, घर चलाओ ई रिक्शा कैंपेन’ की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि श्याम स्टील से जुड़कर बेहद अच्छा लग रहा है।
Related Items
“देखूं जो मैं श्याम को, पुलकित होता गात…”
रिवर कनेक्ट कैंपेन ने मनाया विश्व नदी दिवस
जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'