दवाओं के सस्ता होने का मतलब गुणवत्ता खराब होना नहीं



आगरा : दवाओं का सस्ता होने का मतलब उसकी क्वालिटी खराब होना कतई नहीं है।

लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने नकली दवाओं के कारोबार पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि नकली दवाओं का कारोबार किसी की हत्या करने समान अपराध है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ड्रग आगरा मंडल के सह आयुक्त डॉ. अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि आगरा मंडल में इस समय 52 जन औषधि केन्द्र चल रहे हैं। अगला लक्ष्य एक जिले में 75 जन औषधि केन्द्र का है। जो लोग जन औषधि केन्द्र खोलना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जरूरी लाइसेंस 24 घंटे में मुहैया कराने का दावा किया।

समिति के महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही जन औषधि केन्द्र पर एक्स-रे, पैथोलॉजी, सीटी स्केन, ओटी और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सेवानिवृत डॉक्टरों की मदद लेने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मोहनलाल सर्राफ, महावीर प्रसाद मंगल, रामरतन मित्तल, विजय बंसल, सतीश बंसल, सरजू बंसल, मुन्नालाल बंसल, ओमप्रकाश गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, प्रेमचंद, फूलचंद बंसल, उमाशंकर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।




Related Items

  1. आगरा को मिले वैश्विक धरोहर शहर का दर्जा

  1. आगरा में पतंगबाजी के जरिये व्यक्त की यमुना व्यथा

  1. धरती से चांद की दूरी से डेढ़ गुना अधिक दौड़ी आगरा मेट्रो