यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के साथ तीन फिल्मों की शूटिंग जारी है। यश कुमार ने कहा है कि ‘हाथी मेरे साथी’ के साथ उनकी फिल्म ‘नागराज 2’ और ‘लाडो 2’ की भी शूटिंग जारी है।
इन तीनों फिल्म की निर्माता निधि मिश्रा हैं। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ को संजय श्रीवास्तव, ‘नागराज 2’ को राज किशोर प्रसाद राजू और ‘लाडो 2’ को सुजीत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं।
‘हाथी मेरे साथी’ एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें हाथी और मानवता की मिसाल देखने को मिलेगी। फिल्म ‘नागराज 2’ में आधुनिक ग्राफिक्स के साथ उन्नत ध्वनि प्रभाव भी रहेंगे। दूसरी ओर फिल्म ‘लाडो 2’ में एक अलग तरह की कहानी है।
‘हाथी मेरे साथी’ में रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, पूजा गुप्ता, संजीव मिश्रा, चाहत राज, शोर्या पाठक और आर्यन गुप्ता की भी अहम भूमिकाएं हैं।
Related Items
सर्कस से बचाए गए हाथी ने पूरे किए आजादी के 14 साल...!
जल्द आ रही है यश कुमार की ‘रिटर्न टिकट’
जल्द आ रही है यश कुमार की फिल्म ‘सर्वगुण संपन्न’