बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन का ‘भोजपुरी जश्न’

हाल ही में बिहार की राजनीति में हुए सत्ता परिवर्तन का जश्न लालू यादव की पार्टी के नेताओं और समर्थकों में खूब देखने मिल रहा है। इसी जश्न के बीच भोजपुर स्थानीय निकाय क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार रहे भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता अनिल सम्राट भी एक भोजपुरी गाना ‘तेजस्वी राज’ लेकर आए हैं।

यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल गीतकार पवन पांडेय ने लिखे है। इस गाने में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया गया है और देशभर में बदलाव के संकेत की ओर इशारा किया गया है।

इस गीत को संगीत शंकर सिंह ने दिया है। डिजिटल हेड विक्की यादव व निर्माता मनोज मिश्रा हैं।

Related Items

  1. अरविंद अकेला कल्लू का गाना मचा रहा है धमाल

  1. जल्द आ रही है भोजपुरी फिल्म 'भाभी जी घर पे हैं'

  1. गरीबी से संघर्ष में राह दिखाएगी निरहुआ की नई फिल्म