स्कूल में अजगर देख बच्चों के उड़े होश...!



आगरा : वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस की आगरा इकाई ने हाल ही में एक बचाव अभियान के तहत स्थानीय रामबाग स्थित चीनी का रोज़ा के निकट सरकारी प्राथमिक विद्यालय से छह फुट लंबे अजगर को बाहर निकाला।

एक असाधारण घटना में, यहां के रामबाग स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के अधिकारियों ने छह फुट लंबे अजगर को स्कूल परिसर के अंदर रखे वॉटर डिस्पेंसर के नीचे लेटे हुए देखा। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित स्कूल में मौजूद स्टाफ ने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी।

एनजीओ की दो सदस्यीय टीम बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। सांप को वॉटर डिस्पेंसर के नीचे से सावधानीपूर्वक निकाला गया। इसके बाद उसे पकड़कर एक सुरक्षित प्लास्टिक के डिब्बे में रख दिया गया। फिलहाल अजगर को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और जल्द ही वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि सांपों को लेकर लोगों में एक भय मौजूद है, लेकिन उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस लगातार प्रयास कर रहा है।

वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने कहा कि विषैले न होने के बावजूद भी अजगर अक्सर मानव-वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति में फंस जाते हैं। स्कूल के स्टाफ ने सांप के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को सतर्क किया।




Related Items

  1. आगरा को मिले वैश्विक धरोहर शहर का दर्जा

  1. आगरा में पतंगबाजी के जरिये व्यक्त की यमुना व्यथा

  1. धरती से चांद की दूरी से डेढ़ गुना अधिक दौड़ी आगरा मेट्रो